Jammu And Kashmir में लागू हुआ Governor Rule, 7वीं बार हुआ ऐसा | वनइंडिया हिंदी

2018-06-19 159

Jammu And Kashmir will be governed by Governor N N Vohra for few days. In the above video, we have disclosed the history of the state related to Governor's Rule and it's impact on the state's security and peace. Watch the above video and know the whole story.

जम्मु कश्मीर में महबूबा मुफ्ती के इस्तीफे के बाद ही राज्यपाल शासन लागू कर दिया गया है । आपको बता दें कि, बीजेपी के समर्थन वापस लेते ही राज्य से पीडीपी सरकार गिर गई और बीजेपी के मांग के आधार पर राज्यपाल शासन भी लागू हो गया । इस वीडियो में देखिए कब कब राज्य में राज्यपाल शासन लागू हुआ ।